Manisha Rani Net Worth: बिहार की रहने वाली मनीषा रानी की इनकम जान उड़ जायेंगे आपके होश

Manisha Rani Net Worth: बिहार की इस लड़की को आज कौन नहीं जानता, सोशल मीडिया के इस दौर में बिहार की रहने वाली मनीषा रानी सोशल मीडिया से अच्छी खासी कमाई करती हैं और आज यह लड़की बिहार ही नहीं वल्कि देश भर की लड़किओं को प्रेरणा दे रही हैं। 

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम Manisha Rani Net Worth हिंदी में इसके बारे में आपको बताएंगे और किन किन तरीकों से वे कमाई करती हैं इसके बारे में भी जानकारी देंगे तो अंत तक बने रहिएगा। 

मनीषा रानी को पहले उतने लोग नहीं जानते थे लेकिन हाल ही में वे बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नज़र आई और उनका भोलापन और शरारती अंदाज लोगो को बहुत पसंद आया , वही से लोग उन्हें देश भर में जानने लगें। 

यह वही सीजन था जिसमें अभिषेक मल्हान, एलिवश यादव, पुनीत सुपर स्टार जैसे कैंडिडेट आये थे। हालाँकि मनीषा शो तो नहीं जीत सकी पर उन्होंने लोगो का दिल जीत लिया। 

बिग बॉस पर आने से पहले वे इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फनी बिहारी स्टाइल में कॉमेडी वीडियोस बनाया करती थी , बिग बॉस में आने के बाद उनके इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स तेज़ी से बड़े। अभी के समय में उनके इंस्टाग्राम पर 10.3  मिलियन फोल्लोवेर है और वे इंस्टग्राम पर बहुत एक्टिव भी रहती हैं। 

उनका हमेशा से सपना रहा की वे एक्ट्रेस बने और आज जो उनका फेम है वह किसी सेलिब्रिटी से कम भी नहीं हैं। वे कॉमेडी नाईट विथ कपिल के शो में भी आ चुकी हैं। इसके साथ ही जैसे ही वे बिग बॉस से बाहर आई थी उन्होंने टोनी ककर के साथ एक वीडियो एल्बम भी की जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हो। 

Income Sources

आइये अब उनके इनकम सोर्स पर नजर डालते हैं की आख़िर वे कितना पैसा असल में कमाती हैं , हालाँकि उन्होंने खुल के इस बारे में कभी सोशल मीडिया पर बताया नहीं है फिर भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है। 

Instagram

उनका पहला इनकम सोरस इंस्टाग्राम है , जी हाँ इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटीज को अच्छा खासा पैसा कमाने को मिल जाता है , जैसे की इस समय 10 मिलियन इंस्टाग्राम फोल्लोवेर उनके हैं तो उन्हें ब्रांड्स आमतौर पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट डालने के लिए अप्प्रोच करते ही है। बता दे एक ब्रांड स्पॉन्सर्ड पोस्ट का रेट 2-4 लाख के बिच में होता है और अगर साल में वे 50 ब्रांड स्पॉन्सर्ड पोस्ट, स्टोरीज़ करती हैं तो 1.5 करोड़ तो आराम से वे इंस्टाग्राम से कमाई करती होंगी। 

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया से करोड़पति बनी Beauty Khan हर महीने छाप रही है, इतने

Youtube

जी हाँ मनीषा रानी भी एक यूटूबेर हैं और उनका चैनल मनीषा रानी पर 3 मिलियन से ज्यादा के सब्सक्राइबर हैं और 667 वीडियोस अभी तक वे यूट्यूब पर डाल चुकीं हैं। यूट्यूब चैनल पर मोनेटाइज़शन ऑन है तो वीडियोस पर एड्स भी आती हैं तो उसका भी अच्छा खासा रेवेन्यू वे अर्न करती ही है , अंदाज़ा लगाएं तो तकरीबन 1 से 1.5 करोड़ तक की कमाई वे आसानी से यूटूब से करती हैं। 

Music Videos

अब जैसा मेने पहले बताया की वे म्यूजिक वीडियो एलबम्स भी प्रोडूसर्स के लिए करती हैं , जैसे की टोनी ककर खुद एक म्यूजिक प्रोडूसर हैं वैसे ही बहुत से प्रोडूसर्स मनीषा रानी को एप्रोच करते हैं उनकी वीडियोस में आने के लिए। एक म्यूजिक वीडियो में फीचर होने का 5-10 लाख तक का वे चार्ज करती होंगी तो यह भी इनका एक अच्छा ख़ासा कमाई का सोर्स है। साल का अनुमान लगाया जाये तो 2 करोड़ कम से कम वे कमाती ही होंगी। 

टीवी शोज

अब जैसे बिग बॉस और कपिल शर्मा सो पर वे आई तो वहां पर आने के भी उन्हें अच्छे खासे पैसे मिलते होंगे, कम से कम 2 लाख एक एपिसोड का रेट बहुत ही नार्मल है तो साल भर में 25 टीवी शो पर भी गयी तो 50 लाख तक की इनकम यहां से भी आराम से हो जाती होगी। 

पॉडकास्ट

आजकल बहुत से लोग यूट्यूब पर पॉडकास्ट चैनल चलाते हैं तो वहां भी मनीषा कभी कभी बुलाई जाती है तो वहां जाने का भी उन्हें एक पॉडकास्ट का कम से कम 1 लाख तो आसानी से मिल जाता होगा। 

Total Net Worth Manisha Rani

Income Source Yearly Possible Income
Instagram
1.5 करोड़
Youtube
1.5 से 2 करोड़
Music Videos
2 करोड़
Podcast
12-20 लाख
Tv Shows
50 लाख
Total
5 से 6 करोड़

Leave a Comment