Gangster Sharad Mohol Attacked:पुणे के गैंगस्टर को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, अस्तपताल में भर्ती हालत गंभीर चल रहा इलाज

Gangster Sharad Mohol Attacked: खबर आ रही है की पुणे के गैंगस्टर Sharad Mohol को पुणे में कुछ लोगों ने गोलिओं से हमला किआ , यह हादसा आज दोपहर पुणे शहर के कोथरुड इलाके में घटित हुआ। सूत्रों की माने तो शुक्रवार की दोपहर को यह मामला सामने आया है और पता चला है की नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 

स्थानीय लोगो से पता चला की यह घटना दिन में करीब 1:30 बजे के आसपास कोथरुड के सुतरदारा में हुई जब 3-4 अज्ञात लोगों ने Sharad Mohol पर दो राउंड फायर किए और उसे गोली लगी फिर उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। 

गोली के राउंड फायर करने के तुरंत बाद आरोपी भाग निकले और कोथरुड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी हेमंत पाटिल के अनुसार पुलिस ने हमलावरों की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की जैसे ही उन्हें मामले की खबर मिली वे तुरंत मौके पर पहुंचे पर तब तक अपराधी भाग निकले थे , अब पुलिस ने सर्च टीम्स को काम पर लगा दिया है और बता दे जब से फायरिंग हुई है तब से कोथरुड इलाके के लोगों में डर का माहौल है , सभी घबरायें हुए है। 

क्या हो सकती है फायरिंग की वज़ह ?

देखिये अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं तो बताना मुश्किल है की क्यों उन्होंने फायरिंग की पर इसकी वजह पर्सनल दुश्मनी भी हो सकती है क्यूंकि शरद खुद भी एक आरोपी है , हो सकता है किसी ने बदला लेने के लिए यह सब किआ हो। 

अभी उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत अभी किसी है बताना मुश्किल है क्यूंकि अभी तक डॉक्टर्स की और से कोई खबर बाहर नहीं आई है। 

Trending Now: 12th Fail क्यों स्टूडेंट्स को OTT पर देखनी चाहिए, जानिए IPS का असली स्ट्रगल

शरद पर है कई केस दर्ज

image shows criminal graphics

आपको बता दे की जिस पर हमला हुआ है वह कोई नार्मल इंसान नहीं वल्कि एक गैंगस्टर है और उसपे हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण जैसे बहुत से केस दर्ज है। उसे पहले पिंटू मार्ने की हत्या के आरोप में हथकड़ी लग चुकी थी पर वह ज़मानत पर जेल से बाहर था। दासवे गांव के रहने वाले सरपंच शंकर ढिंडले के अपहरण के मामले में पुलिस ने उसे हथकड़ी लगा दी थी . ऐसे बहुत से आरोप गैंगस्टर के नाम पर दर्ज हैं। 

अभी फिलाल के लिए इतना ही पता चल पाया है , जैसे ही नई अपडेट आती है हम आपको सूचित करेंगे। 

Leave a Comment