Free OTT Apps: मुफ्त में देखें फिल्में और वेब सीरीज, इन ओटीटी एप्स पर है मौका

Free OTT Apps: अब बड़े स्टार कास्ट वाली और बड़े बजट वाली साथ ही इंटरेस्टिंग स्टोरी वाली वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। ऐसे में लोग आजकल ओटीटी फिल्में देखना भी काफी ज्यादा पसंद करने लगे हैं, परंतु अधिकतर ओटीटी एप्लीकेशन मेंबरशिप लेने के बाद ही आपको वेब सीरीज और मूवी देखने का मौका देती है। हालांकि कुछ Free OTT Apps ऐसी भी है जिस पर आप बिना ₹1 खर्च किए हुए फ्री में वेब सीरीज और मूवी देख सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल में आगे बढ़कर जानते हैं की Top Free OTT Apps कौन सी है।

1: JioCinema

All Image Credits : Google Play
गूगल प्ले स्टोर से सरलता से एंड्रॉयड मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है। आपको यहां पर लगभग सभी श्रेणी से संबंधित वेब सीरीज और फिल्में आसानी से बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाती है। यहां पर बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्में देखी जा सकती है। जो लोग जिओ सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, वह जिओ सिनेमा एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करके और अपने जिओ नंबर से लॉगिन करके इस पर फ़िल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं।
ऐसे लोग जिनके पास जिओ का सिम कार्ड नहीं है वह अपने मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर ले और अपने घर के किसी अन्य सदस्य के जिओ नंबर से इस एप्लीकेशन में अकाउंट बना ले और फ्री में घर बैठे Free OTT Apps का आनंद उठाएं।

2: MX Player

42 MB की इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 1 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड हासिल हो चुका है, जो इसे बेस्ट और बेहतरीन Free OTT Apps बनाती है। आप एमएक्स प्लेयर पर बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्में देख सकते हैं और इसके साथ ही कई भाषा में रिलीज हुई लेटेस्ट वेब सीरीज भी यहां पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको ना तो मेंबरशिप लेना है ना ही किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन लेना है। फ्री में यहां से भर भर कर इंटरटेनमेंट की प्राप्ति आप कर सकते हैं।

3: Voot App- Free OTT Apps

कलर्स टीवी पर जितने भी आने वाले कार्यक्रम है, उन सभी कार्यक्रम को आप इस एप्लीकेशन पर देख सकते हैं। देश के पॉपुलर OTT प्लेटफार्म में वूट एप्लीकेशन की गिनती होती है। इसके अलावा जब कभी Best Free OTT Apps List बनाई जाती है तो उसमें भी वूट एप्लीकेशन का नाम अवश्य ही शामिल किया जाता है।
यह एप्लीकेशन भी एंड्रॉयड यूजर के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है और जो लोग आईफोन चलाते हैं, वह इसे अपने मोबाइल में एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की एपीके फाइल भी इंटरनेट पर मौजूद है, तो APK फॉर्मेट में भी इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल किया जा सकता है।

4: Tubi

इस एप्लीकेशन पर आप 60000 से भी ज्यादा फ़िल्में और टीवी सीरीज देख सकते हैं। अगर आप लाइव टीवी देखने के शौकीन है, तो यहां पर लाइव टीवी भी मुफ्त में देख सकते हैं। आपको किसी भी कार्यक्रम को देखने के लिए यहां पर सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होता है, ना ही आपको साइन अप करने के लिए ईमेल आईडी देनी होती है।
बॉलीवुड से लेकर के साउथ इंडस्ट्री, मलयालम इंडस्ट्री और यहां तक की भोजपुरी और पंजाबी फिल्में भी यहां पर देखी जा सकती है। इसके अलावा स्पेनिश भाषा के कई कार्यक्रम यहां पर फ्री में देखने के लिए भी अवेलेबल है। यहां पर दिए गए सर्च बॉक्स के माध्यम से आप अपने फेवरेट आर्टिस्ट, श्रेणी या फिर फिल्म अथवा वेब सीरीज को तुरंत ही सर्च कर सकते हैं।

5: xstreme

यह भी एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफार्म पर साउथ इंडियन फिल्में देख सकते हैं, वेब सीरीज भी यहां पर बड़े पैमाने पर देखने के लिए फ्री में अवेलेबल है।
इसके अलावा बॉलीवुड की बहुत सारी पुराने से लेकर नए जमाने की फिल्में यहां पर देखी जा सकती है तथा हॉलीवुड कार्यक्रम भी एयरटेल एक्सट्रीम प्लेटफार्म पर देखने के लिए अवेलेबल है। क्रिकेट मैच का लाइव टेलीकास्ट भी यहां पर देखा जा सकता है। इसके अलावा टीवी पर आने वाले बहुत से चैनल भी यहां पर आप लाइव फ्री में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Top 5 Thriller Web Series On OTT

Leave a Comment