5 Best Films of Kriti Sanon: Kriti Sanon की इन 5 बेहतरीन फिल्मों ने जीता फैंस का दिल, देखे यहाँ लिस्ट

5 Best Films of Kriti Sanon: भारत की राजधानी नई दिल्ली में पैदा हुई कृति सेनन ने साल 2014 में हीरोपंती फिल्म से बॉलीवुड में हिंदी फिल्मों में अपना डेब्यू किया था। इस मूवी में इन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया था, जोकि अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे हैं। तब से लेकर के कृति सेनोन ने अभी तक कई फिल्मों में अच्छी एक्टिंग की है, जिनमें कई सुपर डुपर हिट फिल्में भी शामिल है।

कृति सेनन जितनी सुंदर है, उतनी ही ज्यादा बढ़िया यह एक्टिंग भी कर लेती है, तभी तो साल भर में इन्हें अच्छी खासी संख्या में फिल्में करने के लिए मिल जाती है। अभी तक इन्होंने रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और थ्रिलर जैसी कई श्रेणी की फिल्मों में काम कर लिया है और लोगों का दिल जीता हुआ है। आज इस पेज पर हम आपको कृति सेनोन की 5 Best Films of Kriti Sanon की जानकारी देंगे, तो अगर आप भी कृति सेनन के फैन है तो चलिए 5 Best Films of Kriti Sanon पर नजर डालते हैं।

1: Mimi (2021)

इस मूवी में आपको एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई जाती है, जो अपने सपनों की मंजिल को हासिल करने के लिए बहुत से संघर्षों का सामना करती है और आखरी में अपने सपनों की मंजिल हासिल कर लेती है। साल 2021 में यह फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी, जो कि भारतीय कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।

फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण के द्वारा किया गया था और फिल्म को दिनेश के द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। अभिनेत्री कृति ने इसमें मुख्य भूमिका अदा की थी। वहीं अन्य कलाकार जैसे पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक भी मूवी में सहायक भूमिका में दिखाई दिए थे। मूवी 26 जुलाई को नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर रिलीज की गई थी। इस मूवी के लिए अभिनेत्री कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

2: Bareilly Ki Barfi (2017)

2017 में बरेली की बर्फी हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई थी। इसके डायरेक्टर अश्विनी अय्यर है। मूवी में अभिनेत्री कृति के अलावा आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के द्वारा मुख्य भूमिका अदा की गई थी। फिल्म की स्टोरी लिखने का काम नितेश तिवारी और श्रेयश जैन के द्वारा किया गया था।

यह फिल्म निकोलस बैरो के एक फ्रेंच उपन्यास “द ग्रेडियंट आफ लव” पर बेस्ड थी। मूवी में अभिनेत्री ने बिट्टी का किरदार अदा किया था, जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली में रहती है, जिसकी जिंदगी में एक लेखक की किताब पढ़ने के बाद बड़ा बदलाव आता है और वह उस लेखक से मिलने के प्रयास में लग जाती है, जहां उसकी मुलाकात किताब के पब्लिशर चिराग दुबे से होती है। चिराग दुबे मूवी में आयुष्मान खुराना बने हैं और यही इस किताब के वास्तविक लेखक भी होते हैं।

3: Luka Chuppi (2019)

कृति सेनन की 5 सबसे बेहतरीन फिल्मों में तीसरे नंबर पर हमने लुकाछिपी फिल्म को रखा हुआ है। Luka Chuppi मे आपको रश्मि त्रिवेदी और गुड्डू माथुर की कहानी दिखाई पड़ती है। गुड्डू माथुर कार्तिक आर्यन बने हैं और रश्मि त्रिवेदी कृति सेनोन बनी है।

यह दोनों अपनी फैमिली से मैरिज करने के प्रेशर से बचने के लिए एक साथ रहने का डिसीजन लेते हैं, परंतु छोटे शहर में अभी भी लोग लिव इन रिलेशनशिप को अजीब नजरों से देखते हैं। इसलिए इन दोनों को ही बहुत से चैलेंज का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म आपका अच्छा मनोरंजन करवाती है, साथ ही महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को भी उठाने का काम करती है।

4: Heropanti (2014)

बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका कृति सेनोन को हीरोपंती फिल्म से ही मिला था। यही इनकी हिंदी भाषा में बॉलीवुड की डेब्यू फिल्म थी, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसमें मुख्य अभिनेता टाइगर श्रॉफ थे, जो कि अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे हैं। टाइगर श्रॉफ ने मूवी में बबलू और कृति सेनोन ने डिंपी का किरदार अदा किया था।

दोनों की मुलाकात इस मूवी में होती है और दोनों के बीच प्यार हो जाता है, परंतु प्यार के दुश्मन भी होते हैं, जिनसे इन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस मूवी में टाइगर के एक्शन सीन की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी, वहीं इसी मूवी से कृति सेनोन को भी आगे की फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था।

5: Dilwale (2015)

बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी दिलवाले मूवी 2015 में रिलीज हुई थी। दिलवाले एक कॉमेडी फिल्म थी। इसके प्रोड्यूसर गौरी खान थी। इस मूवी में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनोन ने मुख्य भूमिका अदा की थी। मूवी 18 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज की गई थी। रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर के तहत यह फिल्म बनी थी, जिसका बजट 165 करोड रुपए था और फिल्म ने 376 करोड रुपए की टोटल कमाई की थी।

Leave a Comment